Vayam Bharat

CG में पिकअप और डीजल ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौके पर मौत, 4 की हालत नाजुक

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज भीषण हादसा हो गया. यहां बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग के मोरगा थाना क्षेत्र में पिकअप और डीजल ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

हादसे में पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. डीजल टैंक में आगजनी होने की भी सम्भावना थी. जो टल गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोरगा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा. वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements