कानपुर: कानपुर में गोलगप्पे खाने को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि गोलियां चल गईं और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल रनियां थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौराहे पर बुधवार की शाम को एक ठेले के पास गोलगप्पे खाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक विवाद होने के कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकान पर हमला कर दिया. जिसमें जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे भी चले. इसी दौरान छत पर चढ़े मकान मालिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी शुरू कर दी. इस विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है जबकि पुलिस दावा कर रही है की कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना में एक पक्ष की तहरीर पर 9 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. गुरुवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने हथगोले फेंके और फायरिंग की. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ ने चौराहे पर स्थित दुकानों और घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट की.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार फत्तेपुर रोशनाई गांव के रहने वाले सत्यम सिंह राजेंद्र चौराहे पर पानी की बोतल लेने के लिए कार से उतरा तो वहां पहले से मौजूद गंगा सिंह नाम का युवक ठेले के पास गोलगप्पे खा रहा था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों युवकों में पहले कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद नीलम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आर्यनगर निवासी दीपू, हरिशंकर, लाला टांडिया, लालू, हरिकिशन, सुनील, कल्लू, गंगा सिंह, लल्लन, और 10 अज्ञात के खिलाफ रनिया थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है.
केस दर्ज कराए जाने के बाद गुरुवार को दूसरे पक्ष की दुकान पर सैकड़ों की संख्या आए लोगों ने हमला कर दिया. उनका कहना था कि उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लिखाई गई है. इस दौरान दुकान के आसपास जो भी मिला उसे पीटा गया. इसके बाद छत पर दुकान मालिक रवि गुप्ता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.