Vayam Bharat

पुणे में भारी भरकम होर्डिंग गिरी, तेज बारिश और तूफान से हुआ हादसा, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

पुणे सोलापुर स्टेट हाईवे पर कवाडीपाट टोल बूथ के पास होर्डिंग गिरने से दो लोग घायल हो गए. गुलमोहर लॉन के सामने हुए हादसे में दूल्हे के लिए लाया गया घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा दो और लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

हाल ही में मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 74 घायल हो गए थे. 13 मई को मुंबई में अचानक तूफान आया और बारिश हुई. धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया और भयंकर हादसा हो गया. शुरुआत में 14 लोगों के शव मिले थे और 77 घायलों को अस्पताल भेजा गया था. लेकिन बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16 पहुंच गया था और 74 लोग घायल हो गए थे.

जांच में सामने आया कि ये होर्डिंग अवैध था और 15 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में लगा था. इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज चुका था.

होर्डिंग लगाने के लिए उस एजेंसी की अनुमति जरूरी होती है जिसकी भूमि पर होर्डिंग लगाई जा रही है. मुंबई में कई तरह की जमीनें हैं. जैसे कलेक्टर लैंड, सॉल्ट पैन लैंड, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट लैंड, बीएमसी लैंड आदि. इसलिए अगर कोई किसी जमीन पर होर्डिंग लगा रहा है तो उसे संबंधित लैंड अथॉरिटी से अनुमति लेनी पड़ती है. साथ ही BMC की इजाजत भी जरूरी है.

Advertisements