Left Banner
Right Banner

आर्मी वर्कशॉप में कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम पार्ट, मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर आर्मी बेस वर्कशॉप में बोफोर्स तोप की रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां बोफोर्स तोप का ढाई टन वजनी क्रेडल ओर बेरिल गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी की पहचान ऐश्वर्य सिन्हा (50) के तौर पर हुई है. वह 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में पदस्थ थे.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तोप में ओवरहॉलिंग का काम करते वक्त हुआ. भारी भरकम क्रेडल के नीचे दबने से ऐश्वर्य के सिर, सीने और पीठ में गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

कर्मचारियों में आक्रोश

बता दें कि ऐश्वर्य को घायलावस्था में वर्कशॉप में प्राथमिक उपचार देने के बाद निजी अस्पताल में कराया भर्ती गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.वहीं हादसे के बाद आर्मी बेस वर्कशॉप के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

अधिकारियों पर गंभीर आरोप

कर्मचारी संघ ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ की कहना है कि समुचित उपकरण न होने पर भी काम कराया जा रहा. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी, प्रेसर और वर्कलोड के चलते यह हादसा हुआ है.

 

वर्कशॉप प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सेना के अधिकारी पहुंचे. साथ ही आर्मी बेस वर्कशॉप प्रशासन ने हादसे की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं. वर्कशॉप प्रशासन ने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बता दें कि 506 आर्मी बेस वर्कशॉप भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है. यहां भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल में आने वाले तोप और गोला बारूद के रखरखाव और मरम्मत का होता है.

Advertisements
Advertisement