Left Banner
Right Banner

कोयला जलाने की भारी कीमत: सिंगरौली में दम घुटने से दंपती की मौत

सिंगरौली : जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. शासन चौकी क्षेत्र के सिद्धीकला गांव में दो दिन पहले कोयला जलाकर दंपती बंद कमरे में सो रहे थे. जहां कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस से दम घुटने से पति की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि महिला को बेहोशी हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक सिद्धीकला गांव में बीते गुरुवार की रात दंपती लक्ष्मण प्रसाद व उसकी पत्नी माया देवी मोर्या ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर तापने के बाद कमरे में ही रख कर सो गए. कमरे में बनी खिड़की को बंद कर के रखे थे. जिससे सिगड़ी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नही निकल पाई.

गैस के कारण दम घुटने से लक्ष्मण मोर्या की मौत हो गई. जबकि पत्नी बेहोशी हालत में थी. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मायादेवी मोर्या की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

हलाकि यह पहला मामला नही है इससे पहले भी बरगवा इलाके में इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक साथ सो रहे दो युवको की मौत हो गयी थी.

 

 

Advertisements
Advertisement