Vayam Bharat

अगले 24 घंटे प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सावन आते ही बारिश की झड़ी लगी हुई है. कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति है. निचले इलाके जलमग्न है. कई जगहों का संपर्क टूटा हुआ है. रायपुर मौसम केंद्र ने 6 अगस्त के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश और आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement

भारी बारिश का येलो अलर्ट इन जिलों में: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोरबा, सूरजपुर, जांजगीर चांपा में भारी बारिश की संभावना है. बलौदाबाजार, बेमेतरा, नारायणपुर और सुकमा में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भारी बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में कितनी हुई बारिश: 5 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में 670.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 11 प्रतिशत ज्यादा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 1504.7 मिलीमीटर बारिश बीजापुर में हुई है. सरगुजा में सबसे कम 309.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.

7 अगस्त को मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने 7 अगस्त को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisements