बलरामपुर में तेज बारिश का अलर्ट:प्रदेश में 5 दिनों में सिर्फ 30.1MM औसत बारिश; 8 जिलों में बिजली गिरने की

छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे में सभी 5 संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सिर्फ सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों में ही भारी बारिश हुई है। शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश सूरजपुर के ओड़गी में हुई है। वहीं अगले 5 दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में ये ट्रेंड जारी रहेगा। प्रदेश के सेंट्रल पार्ट में तेज बारिश की संभावना कम ही है।

आज, रविवार के लिए माैसम विभाग ने बलरामपुर में भारी बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 8 जिलों में सिर्फ बिजली गिरने का अलर्ट है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

पिछले 5 दिनों में सिर्फ 30.1 MM औसत बारिश

28 जुलाई तक 603 MM औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। 29 जुलाई को यही आंकड़ा 611.5 MM और 30 जुलाई को 623 MM, 31 जुलाई को 627.1MM तक पहुंचा और एक अगस्त को 629.2 MM बारिश ही हुई। 2 अगस्त को सिर्फ बारिश का आंकड़ा 633 MM तक ही पहुंच पाया।

यानी 28 और 29 जुलाई के बीच 8.5 MM, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 MM, 30 से 31 जुलाई के बीच 4.1MM, 31 से 01 अगस्त के बीच 2MM बारिश हुई। वहीं 1 अगस्त से 2 अगस्त के बीच सिर्फ 4MM बारिश हुई। यानी 28 जुलाई से 02 अगस्त के बीच सिर्फ 30.1 MM औसत बारिश ही दर्ज की गई।

जुलाई में 459 मिलीमीटर बारिश

जुलाई महीने की बात करें तो कुल 463 मिमी बारिश हुई। आखिरी 6 दिनों यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 159 मिमी बारिश हुई है। पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।

2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

 

Advertisements
Advertisement