Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में रथ यात्रा से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

रायपुर: मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई से 9 जुलाई तक 3 दिनों तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ जाएगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की तेज संभावना है. आज अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम

मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया “अब तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी सामान्य रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का संभावना है. रायपुर शहर में बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है.”

मौसम वैज्ञानिक ने बताया “मानसून द्रोणिका समुद्र तल से सामान्य स्थिति के करीब है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर से होते हुए मणिपुर तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार उप हिमालय पश्चिम बंगाल सिक्किम उतरी बांग्लादेश और पश्चिम असम तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से लेकर 3.1 किलोमीटर तक स्थित है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की पूर्वी मध्य खादी के ऊपर समुद्र तल पर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.”

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर:

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बालोद में 33.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद बलरामपुर में 33.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 20.2 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

Advertisements