Vayam Bharat

MP में भारी बारिश का अलर्ट, इन 27 जिलों में आज झमाझम बरसेंगे बादल, जानें- IMD का अपडेट

मध्य प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. ऐसे में आज गुरुवार (22 अगस्त) से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 24-25 अगस्त को प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिससे आज 27 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 24 और 25 अगस्त को 8 संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज मुरैना, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी तेज बारिश का अनुमान है.

आज इन जिलों में बारिश के आसार

इसके अलावा इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में भी तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार से आज से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 4 दिन तक यूं ही बना रहेगा.

24-25 को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अगस्त को भी प्रदेश के मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़, सागर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं छतरपुर, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, भोपाल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच व गुना में तेज बारिश का अलर्ट है, जबकि बड़वानी, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा सहित अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

नया सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, इससे प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी. साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से प्रदेश में अगले चार दिन बारिश का दौर बना रहेगा.

Advertisements