Vayam Bharat

भारी वर्षा से गेवरा कोयला खदान में पानी का सैलाब, कई वाहन दबे ,उत्पादन प्रभावित

कोरबा। गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शहर की अनेक निचली बस्तियों में पानी भर गया. कोयला खदानों में काम प्रभावित हुआ है. सुबह की पाली में एसई सीएल के कुसमुंडा खदान में काम पर जाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई. प्रवेश द्वार में पानी भर गया, इसकी वजह से खदान तक कर्मचारियों को पहुंचने में परेशानी हुई.

Advertisement

उधर गेवरा खदान में ओवरबर्डन से मिट्टी पत्थर एक जलजले की तरह निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कैंप आफिस में बह कर आई. जिसमें अनेक डंपर , लोडर दब गए है. किसी जनहानि की सूचना नहीं है. 65 प्रतिशत से अधिक उत्पादन गिर गया है. चार साल बाद इतनी गिरावट दर्ज की गई है. इसके पहले कुसमुंडा खदान में ऐसे ही आए जलजले में बह कर अधिकारी जितेंद्र नागरकर की मौत हो गई थी.

Advertisements