Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश, 17 जुलाई से बढ़ जाएगी मानसून की एक्टिविटी

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति सामान्य रही है. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही अलर्ट के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया “19 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. एक लो प्रेशर का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा से लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही अलर्ट के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.”

छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट: सोमवार को मौसम विभाग ने बारिश का 24 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर जारी किया गया.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान कोरबा जिले के लखनपुर में 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद डोंगरगढ़ में 34.1 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Advertisements