रायपुर: साल 2023 में 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक 348.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी वहीं साल 2024 में 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक 187.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. लेकिन जिस बारिश का लोगों को इंतजार है, उस तरह की बारिश फिलहाल प्रदेश में देखने को नहीं मिल रही है. अब तक प्रदेश में बारिश की बात करें तो सामान्य से कम बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ में आज बारिश कहां कहां होगी: मौसम विभाग की माने तो 12 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया “बंगाल की खाड़ी में कोई खास सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तुलना में अब तक 161.4 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक 12 से 14 जुलाई के मध्य बस्तर संभाग के जिलों के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग रहेगा.”
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 35.9 डिग्री रहा. राजनादगांव में 35.5 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा.