Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. रायपुर, मुंगेली और बिलासपुर में सुबह से बारिश हुई. कोरबा में देर रात से पानी बरस रहा है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर नदियां बह रही हैं. नदी नाले उफान पर हैं.

इससे पहले मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है. बलरामपुर, रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भारी बारिश हो सकती है.

24 अगस्त से बारिश का एक सिस्टम फिर सक्रिय हो रहा है. इससे सभी संभागों में भारी वर्षा की संभावना है. रायपुर में देर रात हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

1 जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 855.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 3% अधिक है. प्रदेश में अब तक 829.9 मिमी बारिश होनी थी लेकिन बारिश 26 मिमी अधिक हुई है.

कोरबा में लगातार बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. सीतामणी, मोती सागर पारा की गलियों में नदियां बह रही हैं. अमरैया पारा के कुछ घरों में जल भराव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

वहीं, मुंगेली में कई नदी नाले उफान पर हैं. जान-जोखिम में डालकर स्थानीय लोग उफनते नाले से बाइक सवारों को पार करा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement