रायपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश..एम्स में भरा पानी:कोंडागांव में दीवार गिरने से बच्चे की मौत; बेमेतरा में 3 दिन स्कूलों की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है. एम्स परिसर में पानी भर गया है.मौसम विभाग ने भी आज 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते बेमेतरा में कलेक्टर ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

बारिश के दौरान कई जगह हादसों की भी खबरें हैं. कोंडागांव जिले में टॉयलेट की दीवार गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. दल्लीराजहरा से अंतागढ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई है. हादसे में ड्राइवर को चोट आई है.

वहीं, गरियाबंद जिले के चलनापदर में बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया.कोरबा की पितनी नदी में आई बाढ़ में एक गाय बह गई. जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है.प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 506.4 मिमी पानी बरस चुका है। प्रदेश में अब तक 507.2 मिमी बारिश होनी थी. बीजापुर में सबसे अधिक 94% बारिश हुई है. यहां अब तक 1137.3 मिमी पानी बरस चुका है। जबकि 534.9 मिमी ही बारिश होनी थी.

5 जिलों में औसत से अधिक बारिश

प्रदेश के सुकमा, बालोद, नारायणपुर ,मोहला मानपुर, बलोदा बाजार पांच जिले ऐसे है जहां औसत से अधिक बारिश हुई है। 17 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है.

सामान्य से कम बारिश वाले जिले

बेमेतरा, दुर्ग ,जशपुर ,कोरिया मनेंद्रगढ़, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर और सरगुजा

सरगुजा में सबसे कम बारिश

26 जुलाई तक 217.1 मिमी बारिश हुई है जबकि अब तक यहां 547.1 मिमीमीटर बारिश होनी थी, जो औसत से 60% कम है.

Advertisements
Advertisement