Vayam Bharat

रायपुर में दोपहर बाद झमाझम बारिश ने बदला मौसम:छत्तीसगढ़ से आज मानसून की विदाई; 2 दिन में बाद और चढ़ेगा पारा

छत्तीसगढ़ में आज (सोमवार) मानसून सीजन का आखिरी दिन है. कल यानी मंगलवार से प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी. आपको बता दें कि इस दौरान रायपुर में आज दोपहर के बाद मौसम में अचानक अपना मिजाज बदल लिया और तेज बारिश शुरू हो गई.

Advertisement

करीब 10 मिनट की झमाझम बारिश के बाद हल्की बूंदाबांदी जारी रही. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक ऊपर जा सकता है.

महासमुंद में सबसे ज्‍यादा तापमान

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में रायपुर और अन्य जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण उमस काफी बढ़ गई थी. प्रदेश में महासमुंद में सबसे ज्यादा तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पेंड्रा रोड में पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा. बस्तर संभाग के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्‍सों में हो सकती है बारिश

दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. रविवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही, जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

रविवार सुबह 8 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश कोंडागांव जिले के माकड़ी में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई. हालांकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मानसून धीमा रहा, लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर बारिश की उम्मीद है, जिससे वहां के मौसम में सुधार हो सकता है.

प्रदेश में हुई इतनी बारिश

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक औसत वर्षा 1163.6 मिमी दर्ज की जा चुकी है. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जून 2024 से 28 सितंबर की सुबह तक विभिन्न जिलों में वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं.

बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी वर्षा हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

 

Advertisements