Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले में भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से एक दिन की राहत मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार सोमवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहेंगी और इसके बाद मंगलवार से दोबारा से रफ्तार बढ़ेगी.

Advertisement

हालांकि सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और भारी बारिश होने की संभावना है. यह बारिश पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की तुलना में कमजोर ही रहने के आसार हैं.

भौगोलिक दृष्टि से ऊंचाई पर होने की वजह से बस्तर संभाग में आज भारी बारिश होने के संकेत हैं और भारी बारिश का क्षेत्र चरम दक्षिण रहने की संभावना है.

इसी बीच रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. बस्तर और सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया.

यह बन रहा सिस्टम

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. साथ ही एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

रायपुर में हल्की बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार रायपुर में मौसम सामान्यत: मेघमय रहने के आसार हैं, जबकि गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.

Advertisements