तेज बारिश ने रोकी ‘साय’ की उड़ान: खराब मौसम के चलते जशपुर में नहीं उतर सका हेलीकॉप्टर, स्टेट प्लेन से पहुंचे मुख्यमंत्री

रायपुर/जशपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जशपुर यात्रा में मौसम ने बाधा डाल दी। शुक्रवार को रायपुर से रवाना हुए सीएम साय का हेलीकॉप्टर खराब मौसम और तेज बारिश के कारण जशपुर में लैंड नहीं कर सका। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर को वापस रायपुर लाया गया।

हालांकि, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया। मौसम साफ होने के बाद वह स्टेट प्लेन से जशपुर पहुंचे और तय कार्यक्रमों में शामिल हुए।  उन्होंने प्रशासनिक बैठक के साथ-साथ जनसंपर्क कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisement