भारी बारिश का कहर! मकान ढहा, अंदर बैठी मां-बेटी की दर्दनाक मौत, एक बच्ची घायल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया. मलबे के नीचे दबने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बेटी का इलाज चल रहा है. आनन-फानन में प्रशासन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाला. सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया.

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रहने वाले महाराजदीन रैदास का कच्चा मकान था. इस मकान में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. बारिश के चलते रविवार को यह मकान अचानक भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से महाराजदीन की पत्नी प्रेमा देवी और उनकी दो बेटियां साधना(19) और आराधना (17) मलबे में दब गईं. मकान गिरते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मां-बेटी की मौत

सूचना मिलते ही मंझनपुर थाने की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. गांव वालों की मदद से रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान चलाया. तीनों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मां प्रेमा देवी और उनकी बेटी साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी बेटी आराधना की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.

गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज जारी

उन्होंने यह परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर गांव के लोग आपस में बात कर रहे हैं कि अगर इस परिवार को भी आवास मिल गया होता तो वह इस कच्चे मकान में ना रहते. उनकी मौत भी ना होती, लेकिन आवास ना मिलने के चलते दो लोगों की मौत हो गई और तीसरी बेटी का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Advertisements