धमतरी, बालोद, दुर्ग, गरियाबंद समेत इन जिलों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश… मौसम विभाग ने किया अलर्ट

धमतरी: छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते भी जमकर बरस रहा है. राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ में तेजी से दिखाई देने लगा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर लगातार भारी बारिश हो रही है, वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. खासतौर पर खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले में घूम रहे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 25 सितंबर को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम धीरे-धीरे प्रबल होकर अवदाब में बदल सकता है और 27 सितंबर तक दक्षिण उड़ीसा-उत्तर आंध्र तट के पास पहुंच सकता है. इसके असर से 26 सितंबर से बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की आशंका है.

Advertisements
Advertisement