राजस्थान में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रही, जिसमें दौसा में सबसे अधिक 29 सेमी बारिश दर्ज की गई. हालात ऐसे हैं कि जयपुर में दो दिन की स्कूलों की छुट्टी का ऐलान करना पड़ा.
दरअसल, राजस्थान के बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा जिलों के कई इलाके बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बूंदी में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. यहां बचाव और राहत कार्य जारी हैं.
रविवार (23 अगस्त) को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है. वहीं राज्य की राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन जारी बारिश की चपेट में है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. शहर के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं, पानी का स्तर घुटनों की ऊंचाई तक पहुंच गया.
जयपुर में 2 दिन स्कूल बंद
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है. यहां बरकत नगर, टोंक फाटक आदि इलाकों में शनिवार रात कई बार बिजली गुल हुई और तकनीकी टीम को इसे ठीक करने में करीब सात घंटे लग गए.
इसके अलावा, जयपुर विकास प्राधिकरण ने विद्याधर नगर के पास स्थित दो पार्कों, किशन बाग और स्वर्ण जयंती पार्क को सोमवार से बुधवार तक आम जनता के लिए बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला जलभराव के कारण पार्कों के कीचड़ भरे इलाकों में तब्दील हो जाने के बाद लिया गया.
उदयपुर में अस्पताल में घुसा पानी
कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बचाव दल ने प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला है. उदयपुर में शनिवार देर रात महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल के एक हिस्से में पानी घुस गया.
अगले 3-4 दिन तेज बारिश की संभावना
मौसम केंद्र ने अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. आने वाले दिनों में यहां कई जिलों में तेज बारिश देखनेको मिल सकती है.