ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर के काफिले के एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंंग हुई है. ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी के मुताबिक इब्राहिम रईसी के काफिले से संपर्क टूट गया है. ड्रोन से काफिले की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंंग हुई उसमें ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे.
बताया जा रहा है रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ. ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है. यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ी अपडेट्स
• यूरोपियन यूनियन की एक कंपनी से ईरान ने मांगी मदद, सेटेलाइट इमेज से क्रैश साइट ढूंढने की अपील, ताकि रेस्क्यू टीम पहुंच सके.
• ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने कहा- हम आशा करते हैं राष्ट्रपति सही सलामत लौट आएंगे. बता दें कि आज ईरान के राष्ट्रपति को आर्मेनिया का दौरा करना था.
• ईरानी राष्ट्रपति को लेकर पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट, पीएम मोदी ने चिंंता जताई, राष्ट्रपति और साथियों की कुशलता के लिए की प्रार्थना. पीएम मोदी ने कहा कि संकट की घड़ी में ईरान के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
• क्रैश साइट पर फील्ड ऑफिस बनाया गया है. रेस्क्यू टीम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही कोई बड़ा अपडेट हा सकता है.
• ईरान की सरकार की ओर से दावा किया गया है कि कुछ ही देर में रईसी पर बड़ा ऐलान किया जा रहा सकता है. रईसी के रेस्क्यू में 65 वीं एयरबोर्न फोर्स लगी है.
• अजरबैजान के राष्ट्रपति का पहला बयान, हेलीकॉप्टर हादसे पर चिंता जताई. उन्होंंने ईरान के साथ अच्छे संबंधों को याद करते हुए सभी की सलामती की दुआ की है.
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंंग, ईरान के हालात पर रखी जा रही नजर. ईराक ने ईरान के राष्ट्रपति के सर्च ऑपरेशन में मदद की पेशकश की है.
• ईरान के CDS का दावा, रईसी को खोजने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे. उधर सूचना आ रही है एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. टीम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
• ईरानी सुरक्षा सूत्रों का दावा- हत्या के प्रयास की संभावना से इन्कार नहीं, 3 में से 2 हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड तो रईसी का हेलीकॉप्टर ही क्यों क्रैश हुआ?
• चीन ने इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रिएक्शन दिया है, उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति सुरक्षित हों.
• ईरान में टीवी चैनलों पर सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं, सिर्फ प्रार्थना चलाई जा रही है.
• क्रैश साइट पर बारिश शुरू हो गई है, ईरान के अधिकारियों के मुताबिक इससे विजिबिलिटी में कुछ सुधार आया है.