Left Banner
Right Banner

‘नाच’ के नाम पर नर्क : खेत में बंधक बनाकर दो महिलाओं से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

दो लड़कियों से सुनसान जगह में दो युवको ने किया दुष्कर्म

सिंगरौली : शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में डांस करने वाली दो महिलाओं के साथ खेत में बनी झोपड़ी (पाही) में दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयंत निवासी महिला के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया और शादी में डांस करने की बात पर सहमति बनी.

मोबाइल पर बात करने वाला रामप्रकाश कुशवाहा 28 साल बाइक लेकर महिलाओं को लेने के लिए घटना स्थल से करीब 5 किमी दूर जयंत गया. दोनों महिलाओं को बाइक पर बैठाकर वह कचनी स्थित अपने खेत में बनी झोपड़ी ले गया. जहां पर उसने अपने दोस्त रोहित कुशवाहा 22 साल को बुलाया और दोनों ने अलग-अलग महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। दुष्कर्म का शिकार हुई दोनों महिलाएं शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

4 हजार में तय हुआ था सौदा

पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने शादी में डांस करने के लिए चार हजार की डिमांड की थी. दोनों महिलाओं को यह नहीं पता था कि आरोपी किसी दूसरे मकसद के लिए उन्हें लेकर जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि एक आरोपी रोहित को छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया गया है. और दूसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन पार्टी यूपी और छत्तीसगढ़ गई हुई हैं.

झूठ बोलकर बुलाया था महिलाओं को

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के यहां किसी तरह का कोई शादी-विवाह या अन्य समरोह नहीं था. आरोपी रामप्रकाश ने शादी की झूठी बात कहकर महिलाओं को बुलाया था. महिलाएं जब खेत में पहुंचीं तो उन्होंने आयोजन के बारे में पूछा लेकिन दोनों आरोपी तब तक महिलाओं को अपने चंगुल में ले चुके थे.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिलाओं में से एक एससी और दूसरी सामान्य वर्ग की है. पुलिस ने बताया कि एक महिला मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, दूसरी महिला उमरिया जिले के किसी गांव की रहने वाली है. ये महिलाएं जयंत में रहकर पहले मजदूरी का काम करती थीं, बाद में शादी-विवाह में नाचने का काम करने लगीं.

Advertisements
Advertisement