‘Hello from the Melodi team…’, PM मोदी के साथ सेल्फी लेकर बोलीं मेलोनी, वीडियो वायरल

जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी का वहां की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल हुए. इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.

प्रधानमंत्री और जॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. इस बीच मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पीएम मोदी के साथ नजर आ रही हैं. पीएम के साथ हाथ हिलाते हुए वह इस 5 सेकेंड के वीडियो में वह कहती हैं, ‘हैलो फ्रॉम द Melodi Team (मेलोडी टीम की तरफ से हैलो)’

इससे पहले इटली की पीएम के साथ हुई अपनी मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही. मैंने उन्हें भारत को जी7 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने और इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. हमने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में इटली-भारत संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों सहित भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करना जारी रखेंगे.’

आपको बता दें कि G7 नेताओं की गुरुवार (13 जून) को मीटिंग हुई. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल शामिल हुए. इस दौरान उद्घाटन भाषण में वर्ल्ड लीडर्स ने कहा कि वैश्विक दक्षिण को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भेजने के लिए साउथ इटली को G7 समिट के लिए चुना गया है.

Advertisements
Advertisement