Left Banner
Right Banner

‘हेलो, मैं जेपी नड्डा के ऑफिस से बोल रहा हूं…’, मंत्री बनाने के लिए BJP विधायक से मांगे लाखों रुपये

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को एक फेक कॉल आया, जिसमें उनसे लाखों रुपये की डिमांड की गई. फोन पर बात करने वाले ने शख्स ने जेपी नड्डा के ऑफिस से बात करना बताया. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी.

शख्स ने फोन पर कहा “हेलो, मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय से बोल रहा हूं. मध्य प्रदेश में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. आपको मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के लिए तैयार रहना है. मेरे अगले फोन का इंतजार करो.”

योगेश पंडाग्रे ने पहले तो फोन को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब लगातार फोन आते रहे और सामने वाला उनसे आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के लिए सवा लाख रुपये मांगने लगा, तो उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बैतूल जिले के गंज थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी दी.

वहीं पुलिस ने जब साइबर सेल की मदद से मोबाइल का नंबर ट्रेस किया, तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के कानपुर से उन्हें फोन किया जा रहा है. पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर कानपुर में छापामार कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम नीरज कुमार राठौर है और वह जालौन का रहने वाला है.

आरोपी ने विधायक को भेजा बारकोड
बैतूल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से आरोपी नीरज कुमार ने कई बार फोन पर बात की. उसने रुपये हासिल करने के लिए विधायक को बारकोड तक भेज दिया था. आरोपी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें मंत्री बनना चाहता है. जब विधायक ने दिल्ली स्थित कार्यालय से जानकारी ली, तो वहां से उन्हें पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश मिले.

पुलिस के मुताबिक नीरज कुमार ने खुद को असली साबित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उसने विधायक को फोन कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बनकर भी बात की, लेकिन विधायक इस फर्जी फोन कॉल को पहली नजर में ही भांप गए थे.

Advertisements
Advertisement