श्योपुर : नगर पालिका सीएमओ राधे रमण यादव वैसे तो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.पंरतु बह कभी विवादों में न पड़ते हुए जनहित के कार्यों को बखूबी करते हैं. और हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं.ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्होंने एक शिकायत मिलने पर एक काम को रुकवा दिया और बह चर्चाओं में आ गए. आखिर बह मामला क्या था. आखिर सीएमओ राधे रमण यादव ने किसको काम बंद करने को कहा और उस काम को बंद करवाना उचित समझा तो एक नजर इस रिपोर्ट पर डालिए फिर आपको आगे की सच्चाई का पता लग सकेगा.
जलावर्धन योजना के पाइप बिछाने के लिए श्योपुर शहर की गलियों मेंं खोदे गए सीसी रोड आज भी खुदे पड़े हैं.इस समस्या से शहरवासी खासे परेशान है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.इसके बावजूद जिम्मेदारों ने आज तक इन्हें दुरुस्त नहीं कराया है.दरअसल शहर में जलसंकट के स्थाई समाधान के लिए जलावर्धन योजना स्वीकृत हुई थी.योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने लाखों की लागत से बनी सीसी सड़कों को बीचोंबीच खोद दिया गया.
सीसी रोड को जब खोदा जा रहा था, तब अनुबंध किया गया था कि पाइप लाइन बिछ जाने के बाद सीसी रोड को दुरुस्त किया जाएगा.लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद भी उखड़े पड़े सीसी रोड को आज तक दुरुस्त नहीं किया गया.इसकी शिकायत के बावजूद भी न ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत की गई और न ही जनप्रतिनिधि दिलचस्पी दिखा रहे है,यहीं कारण है कि जगह-जगह बर्बाद सड़के लोगों के लिए जानलेवा बन गई है.अब इस मामले में नया ट्विस्ट देखने को मिला है.सीएमओ ने सड़क को खोद रहे ड्राइवर की जमकर क्लास लगा दी.
सीएमओ ने सड़क खोद रहे ड्राइवर से बोला काम बंद करो ठेकेदार को भेजो
सीएमओ राधे रमन यादव ने मशीन द्वारा खुदाई कराई जा रही ड्राइवर से बात करते हुए कहा कि आप खुदाई का काम बंद कर दो. और संबंधित ठेकेदार को मेरे पास भेजो आपने शहर की सड़कों का खोद दिया है.