बिहार के वैशाली में बेखौफ बदमाश ने होम्योपैथी डॉक्टर को गोली मार दी. बदमाश क्लिनिक पर बैठे होमियोपैथी डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल होम्योपैथी डॉक्टर को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल होम्योपैथी डॉक्टर के शरीर से गोली निकाल ली है. बरामद गोली को अस्पताल के डॉक्टर ने सुरक्षित रख लिया है.घायल होम्योपैथी डॉक्टर का इलाज हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर के हालात नाजुक बताई जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जल्द गिरफ्तार करने का किया दावा
DSP अबू जफर इमाम ने निजी अस्पताल में भर्ती घायल को देखने घटना की जानकारी लेने पहुंचे. घायल डॉक्टर के चाचा हरिशंकर सिंह का कहना है कि मदारपुर गांव में होम्योपैथी दवा की दुकान है. उन्होंने बताया कि हम घर पर थे जब मालूम हुआ कि भतीजा को गोली मार दी गई है. ऐसे में हम जल्दी जल्दी अखिलेश को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के पहले डॉक्टर को किया फोन की मैं आ रहा हूं. आने के बाद बदमाश ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. पुलिस ने फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
तीन दोस्तों को मारी थी गोली
बिहार के आरा में एक दिन पहले ऐसी ही घटना सामने आई थी. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के पास हथियारबंद अपराधियों ने तीन दोस्तों को गोली मार दी, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.