हेलो मैडम मंत्री जी के यहां से बोल रहा हु,पूजा सोनी की जो ड्यूटी लगी है उसे कैंसल करवाओ,जब सीएमएचओ के पास आया धमकी भरा कॉल

मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर किरण वाडिया को शुक्रवार को राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार के ऑफिस के नाम से एक फर्जी काल किया जाता है,जिसमे एक महिला स्वास्थकर्मी की ड्यूटी निरस्त कराने के लिए संबंधित व्यक्ति के द्वारा दबाव बनाया जाता है,और न मानने पर धमकी भी दी जाती है,जिसका ऑडियो सीएमएचओ ने मीडिया के साथ शेयर किया है और साथ में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

वायरल ऑडियो में सामने वाला व्यक्ति सीएमएचओ किरण वाडिया के फोन उठाते ही कहता है,”मैडम में नारायण सिंह जी मंत्री के यंहा से बोल रहा हु ब्यावरा से मैडम आपने पूजा सोनी की जो ड्यूटी लगाई है वो मेरे दोस्त की मिसेज है,उसको शुगर की बीमारी अलग है,उसकी ड्यूटी कैंसल करवाओ आप,सीएमएचओ कहती है कहा ड्यूटी लगी है तो संबंधित व्यक्ति लेटर का हवाला देता है,सीएमएचओ जवाब देती है मुझे नही पता में देखूंगी अभी,सामने वाला व्यक्ति कहता है,में आपको लेटर डाल रहा हु उसको देखकर कैंसल करवाओ उसे,सीएमएचओ जवाब देती है,नही क्यूं कैंसल करना है,सामने वाला जवाब देता है,अरे मैडम उसे शुगर की बीमारी है,बीमार अलग रहती है,आपने ड्यूटी कैसे लगा दी,सीएमएचओ जवाब देती है,सभी बीमार है,मुझे भी शुगर है,तो सामने वाला कहता है तो आप भी घर पे बैठो छुट्टी लेकर,सीएमएचओ कहती है नही बैठ सकते न काम करना पड़ता है,सैलरी चाहिए तो काम करना पड़ता है,सामने वाला कहता है,अच्छा ऐसा है मतलब कैंसल नही करेगी आप, सीएमएचओ जवाब देती है,पहले में देखूंगी उसे कोई होगा तो करूंगी नही तो नही करूंगी,सामने वाला अंत में ये कहकर बात समाप्त कर देता है की,ठीक है फिर दिखवाओ उसको दिखवाओं।”

उक्त ऑडियो को लेकर हमने सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिया से बात की तो उन्होंने कहा कि,संबंधित के कॉल काटने के बाद मेने मंत्री जी के यहां कन्फर्म किया तो वहां से मुझे बताया गया की,उनके यहां से कोई फोन कॉल नही किया गया,हमारे यहां से मंत्री जी के अलावा दो लोग ही कॉल करने के लिए अधिकृत है बाकी और कोई नही,जिसके पश्चात उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।वही महिला स्वास्थ कर्मी,जिसके लिए फोन किया गया था, पूजा सोनी के बारे में सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिया ने बताया की,ये महिला स्वास्थकर्मी ग्रेड 3 में हमारे यहां ही बाबू है,जिनकी ड्यूटी जो एएनएम कोर्ट से जीतकर आई है,उनके डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए लगाई गई है और सिर्फ इनकी ही नही बल्कि दस लोगो की ड्यूटी इस काम के लिए लगाई गई है।

वही उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि ,फिलहाल आवेदन मेरे संज्ञान में नही है,लेकिन यदि ऐसा कोई आवेदन थाने में प्राप्त हुआ होगा तो निश्चित तौर पर जांच के पश्चात संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।

Advertisements
Advertisement