Vayam Bharat

त्रिपुरा और केरल आपदा में बढ़े मदद के हाथ, छत्तीसगढ़ सरकार दोनों राज्यों को देगी 15-15 करोड़

रायपुर : छत्तीसगढ़ ने त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के बाद मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण हुई जनधन हानि के संकट को समझा है.लिहाजा संकट की घड़ी में दोनों ही राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए राशि आपदा राहत कोष से छत्तीसगढ़ सरकार जारी करेगी.इस राशि से दोनों ही राज्यों में वृहत पैमाने में पुनर्वास का कार्यक्रम चलाया जाएगा.साथ ही साथ जरुरतमंदों को वक्त रहते मदद मिलेगी.

Advertisement

सीएम साय ने दिया भावुक संदेश : इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ दिनों से त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है.मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है.

30 जुलाई को केरल में आई थी आपदा : आपको बता दें कि केरल कई भूस्खलनों और अचानक आई बाढ़ से होने वाली तबाही से जूझ रहा है. जिसमें 300 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, कई लोग घायल हुए हैं. 30 जुलाई, 2024 को मुंदक्कई, वायनाड सहित कई इलाकों में मानव आवास भूस्खलन के बाद नष्ट हो गए थे. जान-माल के नुकसान और आजीविका की भरपाई, विस्थापितों के पुनर्वास और उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. जिसके तहत मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष CMDRF में सहायता राशि जमा करने की अपील आम जनता और अन्य राज्य की सरकारों से की गई है. राज्य सरकार सीएमडीआरएफ खातों में किए गए नए योगदान का उपयोग वायनाड में बचाव, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए किया जाएगा.

Advertisements