‘बिना बाबू भैया हेरा फेरी 3 नहीं बन सकती’, परेश रावल के बीच में फिल्म छोड़ने पर Suniel Shetty ने कह दिया ये

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड थे. हालांकि, अब हेरी फेरी के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. फिल्म में बाबू राव का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म बीच में छोड़ दी है. परेश रावल के फिल्म को बीच में छोड़ देने की वजह फैंस सदमे में हैं. अब एक्टर सुनील शेट्टी ने इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

सुनील शेट्टी का टूटा दिल

ANI से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मेरे लिए ये बिल्कुल शॉकिंग है. मैं यहां हूं क्योंकि मैंने ये सुना. कल, आज और भी कई खबरें आईं. तो मुझे इसे लेकर पता करना ही था. मैं पूरी तरह से टूटा हुआ हूं. क्योंकि एक फिल्म जिसे लेकर मैं एक्साइटेड था वो थी हेरा फेरी.’

‘बाबू भैया’ के बिना फिल्म नहीं बन सकती- सुनील शेट्टी

सुनील ने कहा कि हेरा फेरी 3 बिना बाबू भैया के नहीं बन सकती है. सुनील ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं बन सकती. बिना परेश रावल के ये फिल्म बिल्कुल नहीं बन सकती है. मेरे और अक्षय के बिना फिर भी 1 परसेंट चांसेस हैं लेकिन बिना परेश जी के 100 परसेंट फिल्म नहीं बन सकती.’

परेश रावल ने किया था ये पोस्ट

बता दें कि खबरें आई थीं कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म छोड़ दी थी. लेकिन फिर परेश रावल ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट की थी कि वो हेरा फेरी 3 छोड़ रहे हैं. उन्होंने लिखा था, ‘हेरा फेरी 3 छोड़ने के पीछे क्रिएटिव डिफरेंस कारण नहीं था. कोई भी क्रिएटिव डिफरेंस नहीं था फिल्म मेकर के साथ. मैं फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के लिए बहुत प्यार, रिस्पेक्ट और विश्वास रखता हूं.’

परेश के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोका है. दरअसल, अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर हैं. परेश के फिल्म बीच में छोड़ने पर अक्षय ने परेश को लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisements