मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में युवक और युवती नदी में बह गए. दोनों एक ट्यूब के सहारे नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन नदी की तेज धारा में दोनों ट्यूब से पानी में गिर गए और बह गए. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गई. युवक और युवती रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं.
घटना अमानगंज थाना के महुआडांडा की है. महुआडांडा के पास से ही मिढ़ासन नदी गुजरती है. इसी नदी को युवक-युवती पार करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने एक ट्यूब का जुगाड़ किया. दोनों इसी ट्यूब में बैठ गए. वह ट्यूब के सहारे लगभग नदी के किनारे पहुंचने वाले थे. इसी बीच, ट्यूब किसी चट्टान से टकरा गया.
नदी में गिरे युवक-युवती
ट्यूब के चट्टान से उसपर सवार दोनों युवक-युवती का बैलेंस बिगड़ गया और पानी में गिर गए. नदी की तेज धारा होने के चलते दोनों बहते गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीईआरएफ की एक टीम भी पहुंची है और रेस्क्यू में जुटी है. अभी तक दोनों का पता नहीं लग पाया है.
नदी का बहाव तेज
युवक का नाम बेटू है. घरवालों के मुताबिक, दोनों नदी पार कर खेत से जड़ी-बूटी लाने जा रहे थे. इसी बीच, नदी में दोनों बह गए. गांववालों ने बताया कि आदिवासी समाज से दोनों संबंध रखते हैं. वैसे सामान्यत: लोग नदी को ट्यूब के सहारे ही पार करते हैं. लेकिन इन दिनों बारिश की वजह से नदी का बहाव तेज है.
दोनों की तलाश जारी
प्रशासन ने गांववालों को हिदायत दी है कि नदी को ऐसे पार न करें. इस समय बहाव तेज है, इसलिए नदी में स्नान या जाने से बचें. इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है.