लंदन। अगर आपसे खतरनाक जानवरों की बात की जाए तो क्या आप उसने गायों को शामिल करना पसंद करेंगे? लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभियानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि गाय ब्रिटेन में सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है और इनसे बचना चाहिए। इसकी वजह साफ है, उनका दावा है कि मवेशी, खास तौर से गाय रास्ते में चलने वालों को भगदड़ में कुचलते हुए निकल जाती हैं और वे अब सीरियल किलर की तरह होती जा रही हैं। दावा ये भी है हजार के आसपास की हुई ऐसी घटनाओं में मरने वालों की 22 की संख्या है, जबकि असल संख्या बहुत अधिक है।
खेतों में नहीं जाना चाहिए मवेशियों को
काउज ऑन वॉकर्स सेफ्टी (COWS) नाम का समूह जागरुकता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है कि मवेशियों को हर कीमत पर खेतों में नहीं जाना चाहिए। आंकड़े बताते हैं कि वे श्वानों से ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार हैं और पिछले चार सालों में 22 लोगों की जान ले चुके हैं। अपनी वेबसाइट किलर काऊज पर, समूह ने दावा किया कि सरकार ने खतरे को बहुत कम रिपोर्ट किया है। अभियानकर्ताओं का मानना है कि 2017 से अब तक गोजातीय जानवरों से जुड़ी 889 घटनाएं हुई हैं। उन्हें डर है कि यह आंकड़ा असलियत से काफी कम हो सकता है।