इधर परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, उधर Suniel Shetty ने पहली बार बता दी ये बड़ी बात

राजू, श्याम और बाबू राव से ही ‘हेरा फेरा’ है. लेकिन अब तीनों की जोड़ी एक साथ नहीं दिखेगी. जब प्रियदर्शन ने फिल्म का ऐलान किया था. उस वक्त तीनों साथ आकर एक दूसरे का स्वागत करते नजर आए थे. लेकिन अब मामला गड़बड़ा गया. परेश रावल ने बीच में फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया. साथ ही X पर ट्वीट कर क्लियर कर दिया कि इसकी वजह कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है. उधर अक्षय कुमार की कंपनी ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया, तो मामला और बिगड़ गया. उस पर एक और ट्वीट कर परेश रावल ने मामला संभालने की कोशिश की है. अब पहली बार इस मामले में सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है.

Advertisement

हेरा फेरी’ के श्याम यानी एक्टर सुनील शेट्टी पहले भी परेश रावल के एग्जिट पर रिएक्शन दे चुके हैं. अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशंस को लेकर बिजी चल रहे सुनील शेट्टी ने हाल ही लल्लनटॉप शो में बड़ा खुलासा किया. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद एक्टर को तगड़ा झटका लगा है.

सुनील शेट्टी का सबसे बड़ा खुलासा

केसरी वीर के प्रमोशंस के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया था कि IPL 2025 में ही वो फिल्म का प्रोमो रिलीज करेंगे. जिसके बाद से ही फैन्स एक्साइटेड नजर आ रहे थे. अपने नए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि अक्षय के साथ काम के मामले वो हमेशा कम्फर्टेबल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ‘हेराफेरी 3’ के प्रोमो की शूटिंग की थी. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी थी. वो कहते हैं कि- ऐसा लगा ही नहीं कि 25 साल बाद हेरा फेरी 3 के लिए साथ आ रहे हैं.

कैसा था सुनील शेट्टी का पहला रिएक्शन

सुनील शेट्टी ने खुद खुलासा किया जब उन्हें पता लगा कि परेश रावल जी ने फिल्म छोड़ दी है, तो बड़ा झटका लगा था. आगे बोले-

”चाहे कोई भी वजह हो, लेकिन यह शॉकिंग था. सबसे बड़ी एक्साइटमेंट ही यह थी, सिर्फ मेरे लिए नहीं. अक्षय कुमार, परेश रावल के लिए और उनकी फैमिली के लिए. उनके लोगों के लिए, हमारे फैन्स के लिए. मेरे बच्चे तो अहान बाहर था और उसने मुझे एक कटिंग भेजी और कहा कि पापा क्या हुआ और क्यों? ”

दरअसल बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया था कि अक्षय कुमार के आंखों से आंसू छलक पड़े थे. जब उन्हें पता लगा था कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है. हालांकि, इस फैसले के पीछे की वजह अब भी कोई नहीं जानता, सिर्फ परेश रावल या फिर दूसरे स्टार्स के.

Advertisements