यहां भक्तों ने भगवान का किया रेस्क्यू… कोसी नदी के उफान से कई गांवों में पहुंचा पानी

बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में कोसी नदी में लगातार जलस्तर का उतार चढ़ाव जारी है. कुरसेला के तीनघरिया, खेरिया गजब में अब तेजी से कटान शुरू हो गया है. इससे सैकड़ों एकड़ जमीन में उपजी फसलें प्रभावित हुई हैं. वहीं अब नदी का पानी घनी आबादी की तरफ बढ़ रहा है जिससे वहां भी कटान शुरू हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. कटान के दौरान एक मंदिर पर संकट आ गया. मंदिर नदी के पाने में समा जाए इससे पहले लोगों ने भगवान का रेस्क्यू कर लिया.

कोसी नदी का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण अब पूजा पाठ में लगे हुए है और कोसी माता से रहम करने की गुहार लगा रहे हैं. इस कटान से गांव का हनुमान मंदिर कटान के जद में आ गया, जिसे गांव के युवाओं ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को निकालकर नाव के सहारे दूसरी जगह शिफ्ट किया. इस दौरान लोगों ने भजन-कीर्तन किया

कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जलस्तर बढ़ने से लगातार कटान होने से रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं नदी का पानी और तेज बहाव की वजह से एक मंदिर से लोगों ने भगवान का रेस्क्यू किया. लोगों ने कहा कि कटान की वजह से मंदिर जल्द ही नदी के पानी में समा जाएगा. इसी वजह से मंदिर से भगवान को निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

पप्पू यादव ने सरकार को घेरा

नदी के बढ़े स्तर से हो रहे कटान की खबर पर पूर्णियां सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ को आम जनता और अधिकारी उत्सव के रूप में मनाते हैं. बाढ़ आने पर लोगों को थोड़ा खिचड़ी खाने को मिल जाती है. वहीं अधिकारियों को लूटने का मौका मिल जाता है. बाढ़ के लिए जितना अधिकारी जिम्मेदार हैं, उतना आम आदमी भी हैं. अगर आम आदमी जागरूक हो जाए तो यह लूट-खसोट बंद हो जाएगी.

Advertisements