Vayam Bharat

Robot Commits Suicide! यहां रोबोट ने कर ली ‘आत्महत्या’, सीढ़ियों से कूदकर दे दी जान! आखिर क्या है माजरा?

इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट्स के बारे में कहा जाता है कि उनमें कोई भावनाएं नहीं होती हैं. लेकिन साउथ कोरिया में हाल ही में हुए एक वाकये ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है, क्योंकि यहां एक रोबोट ने काम के दौरान सीढ़ियों से कूदकर ‘खुदकुशी’ कर ली. सोशल मीडिया पर यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल में सिविल सर्वेंट के रूप में काम करने वाला यह रोबो ‘रोबोट सुपरवाइजर’ नाम से जाना जाता था. वह लोगों की मदद करता था और कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय था. हालांकि, उसके ‘आत्महत्या’ की घटना रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन गई है, खासकर यह देखते हुए कि कोई मशीन भी सुसाइड जैसा कदम उठा सकती है. अब जानते हैं पूरा माजरा.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट को रहस्यमय तरीके से एक ही जगह पर चक्कर लगाते हुए देखा गया था. इसके बाद वह दो मीटर ऊंची सीढ़ी से गिर गया. जिसके बाद उसके सारे सिस्टम खराब हो गए. इस घटना के बाद रोबोट की ‘मृत्यु’ के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. स्थानीय मीडिया ने इस घटना को देश की पहली ‘रोबोट आत्महत्या’ के रूप में बताया है.

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर आग की तरह फैली, लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा है, वर्कलोड के चलते अब मशीनें भी सुसाइड जैसा कदम उठाने लगी हैं. वहीं, दूसरे का कहना है, कोई लीव नहीं, कोई पर्क नहीं, रोबोट को भी यूनियन की आवश्यकता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है,यह घटना साबित करती है कि रोबोट्स अभी भी इंसानों की तरह निर्णय लेने और परिस्थितियों को समझने में सक्षम नहीं हैं.

Advertisements