ITBP Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ITBP सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) 2 सितंबर 2024 से कॉन्स्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप ‘सी’ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान (ITBP Constable Recruitment 2024) के माध्यम से कॉन्स्टेबल (रसोई सर्विस) पद पर कुल 819 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें 697 पद पुरुष और 122 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 02 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. आवेदन केवन ऑनलाइन मोड में करना होगा. ध्यान रहे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
10वीं पास करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक पास होना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य उत्पादन या रसोई में NSQF स्तर 1 पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा. उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन?
योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई)/ रिव्यू चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.