आपने देखा होगा कि कई क्लब और पब अपने यहां कॉकटेल और बीयर का लुत्फ उठाने वालों से कुछ दिलचस्प एक्टिविटीज करवाते हैं, और लोग खुशी-खुशी कर भी देते हैं. लेकिन क्या हो जब बीयर ऑर्डर करने के बाद पब का स्टाफ आपके एक पैर का जूता छीन ले. आज हम आपको बेल्जियम के ऐसे ही एक पब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अनोखी परंपरा के कारण दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया है. यहां बीयर पीने से पहले कस्टमर को अपना एक जूता निकालकर स्टाफ को देना पड़ता है. लेकिन ऐसा क्यों, आइए जानते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पब आपको जूता तभी वापस करता है, जब आप बड़ी मात्रा में यानि 1.2 लीटर बीयर खत्म कर लेते हैं. यह पब यूरोपीय देश बेल्जियम के गेन्ट में स्थित है, जिसका नाम ‘डुल्ले ग्रिएट’ है. यह पब इसलिए इंटरनेट सनसनी बन गया है, क्योंकि कस्टमर को उनके स्पेशल बीयर कंटेनर का लुत्फ उठाने से पहले अपना एक जूता उतारकर स्टाफ को देना पड़ता है. इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है.
‘डुल्ले ग्रिएट’ अपने यहां स्पेशल बीयर ऑर्डर करने वालों से उनका एक जूता इन्श्योरेंस को तौर पर जमा कर लेता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप उनका ग्लास लेकर न भाग जाएं. अगर आपको अपने जूते वापस चाहिए, तो 1.2 लीटर बीयर खत्म करना होगा. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि लोग बीयर के साथ पब से बाहर न निकलें या उसकी नक्काशीदार कीमती कांच की ग्लास को लेकर फर्श पर न गिरें.
View this post on Instagram
पब में चेकइन करने वाली एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि गेंट में उसका यह बहुत मजेदार अनुभव था. उसने बताया कि पब में अगर किसी के हाथ से गलती से भी बीयर का ग्लास टूट जाता है, तो उसे इसकी महंगी कीमत 90 यूरो (यानि लगभग 8,000 रुपये) चुकानी पड़ती है.
अपने विचित्र रस्म को लेकर यह पब कुछ समय पहले वायरल हुआ था, लेकिन इंस्टाग्राम इसके एक वीडियो ने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है. बेल्जियम के पब और उसके अनोखे तौर-तरीके को दिखाता यह वीडियो देखते ही देखते लोकप्रिय हो गया है.