Left Banner
Right Banner

यहाँ बीवियों को मिल रही है खास ‘ट्रेनिंग’, अब धोखा नहीं दे पाएंगे पति

अगर एक कामयाब रिश्ते की परिभाषा पूछी जाए तो यही है कि जहां धोखे की कोई गुजाइंश ही ना हो. खासकर अगर बात पति-पत्नी की हो तो यहां थोड़ा और ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत होती है क्योंकि एक गलती और आपका रिश्ता पूरी तरीके से खत्म. हालांकि लोगों को चीजों समझ नहीं आती और वो अपने रिश्ते को जानबूझकर तोड़ देते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि धोखा खाया हुआ इंसान कई बार ये तर्क देता है कि मेरे अंदर ही कोई कमी रही होगी. जिससे मुझे ये धोखा मिला. ये बातें खासकर महिलाओं के लिए अप्लाई होती है. वैसे इसको लेकर चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

वैसे अगर देखा जाए तो इस मामले में चीन की महिलाएं काफी ज्यादा अलग है. इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसकी माने तो चीन में एक अलग लेवल का कैंप खोला गया है. यहां बीते जुलाई को महिलाओं का एक ग्रुप दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए झेजियांग प्रांत के पूर्वी शहर हांगझू में बुलाया गया, जहां हर पार्टिसिपेंट को 2999 युआन फीस देनी थी. अगर इन रुपयों को भारतीय करेंसी में देखें तो ये लगभग 35 हजार रुपये होते हैं. यहां आकर महिलाएं अलग पार्टनर के साथ संबंध बना सकती है.

चीनी मान्यताओं के बिल्कुल उलट है ये कैंप

इस कैंप में आने के लिए महिलाओं को काले स्टॉकिंग्स के साथ फॉर्म-फिटिंग चोंगसम पहनना कंपल्सरी था और इसके पोस्टर में लिखा गया कि संबंध बनाना महिला द्वारा अपने जीवन पर कंट्रोल रखने का तरीका है.’ वैसे देखा जाए तो ये नजरिया पारंपरिक चीनी मान्यताओं के बिल्कुल उलट है. ऑनलाइन सोर्सेज की मानें तो इस कैंप में शामिल होने वाली ज्यादातर महिलाएं 35 से 55 साल की थीं.

इस कैंप में ज्यादा वो महिलाएं हैं जो संबंध बनाना चाहती या फिर अपने रिश्ते से संतुष्ट नहीं थी. इस कैंप के ऑर्गनाइजर द्वारा दावा किया गया कि इस कैंप को महिला ट्रेनर्स की निगरानी में किया गया है. जिससे यहां आए हर पार्टिसिपेंट की समस्या पर काम किया जा सके और वो फिर एनर्जेटिक फील कर सके. इस कैंप को लेकर जब सोशल मीडिया चर्चा हुई तो लोगों ने इसे एक गैरकानूनी बिजनेस बता दिया. कई यूजर्स का ऐसा कहना है कि गलत मर्दों को सुधारने की जगह महिलाओं की ही गलत रास्तों पर ले जाया जा रहा है, जो काफी ज्यादा गलत है.

Advertisements
Advertisement