मिर्ज़ापुर में 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद, तस्कर मुठभेड़ में घायल

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एसओजी एवं पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जो मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बताया गया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने से पूर्व कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा गया है.

करोड़ो के ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मिर्ज़ापुर नगर के कोतवाली कटरा में क्षेत्र के कई वर्षों से ड्रग्स, हेरोइन, गांजा का कारोबार चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी, बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही की गयी है.

पुलिस टीमों द्वारा करीब ₹ 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य ड्रग्स तस्कर नन्हें कसेरा पुत्र स्वर्गीय मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा जिस पर कुल 6 मुकदमें दर्ज है. बताया जा रहा है कि नन्हे कसेरा द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के विषय में बताया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसको साथ में लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा गया था.

जहां मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना गलत पायी गयी। पुलिस की मानें तो जहां पर पहले से ही नन्हे कसेरा द्वारा असलहा छुपा कर रखा गया था और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया. इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी है. पुलिस अभिरक्षा में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

Advertisements