मध्य प्रदेश के हरदा जिले में टिमरनी से विधायक अभिजीत शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों पर धौंस दिखाते दिख रहे हैं. वो पुलिसकर्मियों से बोल रहे हैं कि, “अबे ओए, हाथ कैसे पकड़ रहा है…’ दरअसल, ये पूरा मामला हरदा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए जाने के दौरान का है. टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और राजपूत करणी सेना का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंचा था. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल से धक्का-मुक्की की, जिससे विधायक अभिजीत शाह नाराज हो गए.
दरअसल, हरदा में लाठी चार्ज की घटना के दूसरे दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह (विधायक) के साथ टिमरनी विधायक अभयजीत शाह भी राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन देने जा रहे थे. इस बीच पुलिस के जवान ने उन्हें रोक लिया. हाथ लगाते ही मामला बिगड़ गया और विधायक, पुलिस के जवान पर बरस पड़े.
लिस जवान पर बरस पड़े विधायक अभिजीत शाह
विधायक अभिजीत शाह ने पुलिस के जवान से कहा, “अबे ओए, हाथ कैसे पकड़ रहा है…’, इस दौरान जयवर्धन सिंह कहते हुए सुनाई दिए, रोको मत विधायक हैं. वहीं विधायक अभयजीत शाह गुस्से में तमतमा गए और पुलिस के जवान को गुस्साते हुए कहा कि तूने हाथ कैसे पकड़ा? प्रोटोकॉल नहीं मालूम है क्या? इस पर वहां मौजूद कुछ लोग कहते पाए गए, नया-नया है, आप आ जाइए.
विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे इसकी शिकायत- विधायक
विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि वे इस पूरे मामले की लिखित शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि यह न केवल जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली पर भी सीधा हमला है. वहीं घटना के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.
विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि ने पुलिस ने शायद मुझे राजपूत समझ लिया होगा और गलत व्यवहार कर रहे थे. कलेक्टर से पहले ही बात हो चुकी थी कि राजपूत समाज के पांच प्रतिनिधि जाकर ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन उन लोगों ने मुझे गेट पर रोक लिया. उन्हें लगा कि मैं राजपूत हूं, इसलिए ऐसा किया. मेरा हाथ पकड़कर खींच रहे थे.