अरे ये तो फर्जी सेंटर’… एग्जाम से पहले उड़ी अफवाह, STF ने मारा छापा; सुभारती यूनिवर्सिटी को देनी पड़ी सफाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ की प्रतिष्ठित सुभारती यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में आ गई जब उस पर बिजनौर में फर्जी परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षाएं कराने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत पर मेरठ एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से बीटेक, बीसीए तथा पॉलिटेक्निक के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जब्त कर लीं. छापे के दौरान तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement

एसटीएफ को एक अज्ञात स्रोत से सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अवैध केंद्र से संचालित की जा रही हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ ने बिजनौर स्थित परीक्षा केंद्र पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की गई और कुछ लोगों से पूछताछ की गई. प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आईं.

एसटीएफ ने मारा छापा
एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने कहा कि छानबीन के बाद शिकायत झूठी पाई गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सभी जरूरी वैध कागजात जांच एजेंसी को उपलब्ध कराए गए, जिनसे यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा केंद्र विधिवत रूप से स्थापित किया गया था और कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं मिले.

पहले ही ले ली थी अनुमति
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षाएं नियमानुसार हो रही थीं और केंद्र को पूर्व अनुमति प्राप्त थी. यह भी बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर सभी मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा था.

इस पूरे मामले से यह स्पष्ट होता है कि अफवाहों और झूठी शिकायतों के आधार पर की गई कार्रवाई भी जरूरी होती है. ताकि किसी भी संभावित गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके. हालांकि इस बार जांच में कोई अनियमितता सामने नहीं आई, लेकिन एसटीएफ की तत्परता और निष्पक्षता ने एक बार फिर विश्वास कोमजबूतकियाहै.

Advertisements