बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया. दरअसल, जब सीएम अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष हंगामा कर रहा था. इस दौरान नीतीश RJD की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. सीएम ने आरजेडी विधायक से कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो.
नीतीश कुमार ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लोग कभी कोई महिला को आगे बढ़ाया है. 2005 के बाद ही बढ़ाना शुरू किए हैं ना. इसीलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो. हम तो सुनाएंगे अगर आप नहीं सुनेंगे तो ये आपकी गलती है.”
VIDEO | CM Nitish Kumar (@NitishKumar) speaks in #Bihar Assembly amid protest by the opposition.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/FLW0fUkbAD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2024
दरअसल, नीतीश कुमार जब बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा था. अपने भाषण के दौरान नीतीश बार-बार विपक्ष के विधायकों से अपील कर रहे थे कि एक बार पूरी बात सुन लीजिए.
जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कह रहे थे कि मेरी इच्छा थी तभी हमने सभी पार्टियों को बुलाया था. उसके बाद बैठक किए थे. उसके बाद सर्वे कराया और जातिगत जनगणना कराया. उसके बाद ही जानकारी मिली. इस दौरान विपक्षी सदस्यों को समझाते हुए सीएम कह रहे थे कि अगर बैठकर पूरी बात सुन लीजिएगा तो आप सबको ठीक लगेगा.
नीतीश ने कहा, “जब सर्वसम्मति से जातीय गणना हो गई और पिछड़ों की संख्या ज्यादा आई तो जो 50 फीसदी आरक्षण सीमा होती थी तो हम लोगों ने आरक्षण 75 फीसदी किया. 10 फीसदी केंद्र सरकार ने अपर कास्ट के लिए लागू किया था तो उसको भी लागू किया. हम लोगों ने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली.”