मध्यपूर्व की स्थिति और भयावह होने वाली है. फिलिस्तीन में हमास के साथ युद्ध में उलझे इजराइल पर बड़ा हमला हुआ है. उस पर आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उस पर 200 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. हिजबुल्लाह ने यह हमला अपने एक टॉप कमांडर की मौत के बाद किया है. उसका कहना है कि दक्षिणी लेबनान में उसका एक टॉप कमांडर इजराइली हमले में मारा गया है.
बीते करीब नौ महीने के भीतर हिजबुल्लाह का यह तीसरा टॉप कमांडर है जिसकी हत्या हुई है. हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत और इजराइल पर हमले के बाद इलाके में स्थिति बिगड़ सकती है. वैसे भी इजराइली हमले के कारण फिलिस्तीन के कई इलाकों में तबाही आ चुकी है. दसियों हजार लोग मारे जा चुके हैं. महिलाएं, बच्चे, बुढ़े सब इलाज के लिए तरस रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
टेलीग्राम चैनल पर अपने कमांडर की मौत की जानकारी दी
लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह का कहना है कि उसके कमांडर मोहम्मद निमाह नासेर की मौत हुई है. इसके बाद ईरानी के इस करीबी आतंकी संगठन ने कहा कि उसने इजारइल पर 100 से अधिक रॉकेट दागे हैं. रॉकेटों का निशाना इजरायली सैन्य ठिकाने थे.
हिजबुल्लाह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर अपने कमांडर की मौत की जानकारी दी है. समाचार चैनल अलजजीरा की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कमांडर की मौत दक्षिणी लेबनान के टायर के होश इलाके में हुई.
उधर, इजराइली मिलिट्री ने कहा है कि अब्दल्लाह और नासेर दोनों समकक्ष थे. फिलहाल अब्दल्लाह हिजबुल्लाह का प्रमुख था. इससे पहले जनवरी में एक अन्य इजराइली हमले में एक अन्य टॉप कमांडर विसाम अल ताविल की मौत हुए थी.