उत्तर प्रदेश के बांदा से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है, जो कार से चोरी करने निकलता था और मौका मिलते ही मिनटों में बकरियां चुराकर फरार हो जाता था. पुलिस ने चोर के कब्जे से 8 बकरियां बरामद कर उसे जेल भेज दिया है. एसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बिसंडा थाने के सिंहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के परसेठा गांव निवासी बबुआ ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी बकरियां चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने बकरियों की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने एक हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया, जो दिनभर सेंट्रो कार में अपने दोस्तों के साथ घूमता था. फिर मौका मिलते ही सड़क किनारे घास खा रही बकरियों को चुराकर कार में लेकर भाग जाता था.
दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी करने के लिए की चोरी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामकिशोर बांदा के मर्का थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो फतेहपुर निवासी अपने दो अन्य साथियों टिर्रा और सोनू के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इसके बाद चोरी की गई बकरियों को ऊंचे दामों पर बेच देता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी रामकिशोर ने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने, पार्टी करने जैसे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देता था.
आरोपी के कब्जे से 8 बकरियां और सेंट्रो कार बरामद
एसपी अंकुर अग्रवाल की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसंडा पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 8 बकरियां और एक सेंट्रो कार बरामद हुई है. आरोपी ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बकरियां चोरी करता था, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.