Vayam Bharat

गरियाबंद में फैले डेंटल फ्लोरोसिस मामले में हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्रामीण इलाके में बच्चे डेंटल फ्लोरोसिस का शिकार हो रहे हैं. ये बीमारी पानी में फ्लोराइड की ज्यादा मात्रा से होती है. इसको कंट्रोल करने के लिए जिले के 40 गांवों में 6 करोड़ की लागत से प्लांट लगाए गए, लेकिन वह कुछ महीने में ही बंद हो गए. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. मामले में नोटिस के बाद अपने जवाब में शासन ने कहा कि इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई होगी और जवाब पेश किया जाएगा.

Advertisement

हाई कोर्ट  ने इस मामले में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव को दो सप्ताह में व्यक्तिगत शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होनी है.

हर गांव से 50 से 60 बच्चे फ्लोरोसिस से पीड़ित

दरअसल, गरियाबंद जिले के फ्लोरोसिस प्रभावित गांवों में हर साल 100 से ज्यादा स्कूली छात्रों को डेंटल फ्लोरोसिस होता है. इन गांवों में 50 से 60 बच्चे डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रसित मिल रहे हैं. वहीं देवभोग ब्लॉक के गांवों में कुल पीड़ितों की संख्या 2 हजार से भी ज्यादा है. साल 2016 में शासन-प्रशासन को जांच में फ्लोराइड ज्यादा होने की जानकारी लगी. देवभोग ब्लॉक के 40 गांव के स्कूलों में जो पेयजल सप्लाई हो रही है, वहां 8 गुना तक ज्यादा फ्लोराइड था. प्रशासन ने कार्य योजना बना कर सभी प्रभावित स्कूलों में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाने का फैसला लिया है.

Advertisements