अमिलिया में हाई प्रोफाइल पेट्रोल-डीजल तस्करी का भंडाफोड़, जानें कैसे हुआ खुलासा

अमिलिया : आवश्यक एवं ज्वलनशील वस्तुओं की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए अमिलिया पुलिस ने 9.15 लाख रुपये कीमती 565 लीटर अवैध डीजल-पेट्रोल एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त किए हैं.

Advertisement

 

थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय को 11 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद पिकअप वाहन (MP53GA3523) अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल लेकर आ रही है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित की गई. मूड़ा पहाड़ के पास वाहन को रोका गया, जहां चालक प्रमोद तिवारी मिला, जबकि दो लोग भाग निकले. वाहन की तलाशी लेने पर 13 जरीकेन में 565 लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद हुआ.

 

पूछताछ में चालक ने बताया कि वह अपने पिता सुरेश तिवारी के नाम पंजीकृत वाहन से अवैध परिवहन कर रहा था. आरोपियों दीपू पटेल और भगवानदीन शुक्ला ने उसे यूपी से डीजल-पेट्रोल लाने के लिए अच्छा मुनाफा और किराया देने की बात कही थी. बिना किसी वैध परमिट के, अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ को असुरक्षित तरीके से परिवहन किया जा रहा था. लोकेशन देने के लिए मारूति नंदन पटेल मोटरसाइकिल से आगे चल रहा था.

 

पुलिस ने कुल 565 लीटर डीजल-पेट्रोल (कीमत ₹55,260), पिकअप एवं मोटरसाइकिल (कीमत ₹8.60 लाख) मिलाकर ₹9.15 लाख का सामान जप्त किया. आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, पेट्रोलियम अधिनियम व मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है.

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह, आरक्षक शिवम पाण्डेय, बृजेश बैश्य, सुभेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं डायल-100 चालक विनोद गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements