अमेठी : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना के दौरान बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नही लगाया था.
दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निज़ामुद्दीन पुर गांव के पास जाखा मोड़ का है.अजीत यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दी राय जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 30 वर्ष जो जामों में रामसपुर के पास पेट्रोल पंप पर काम करता था का दुर्घटना से मृत्यु शव निजामुद्दीन पुर के पास मिला है घटनास्थल निरीक्षण से सड़क के पास पेड़ है वहां पर सड़क थोड़ा कर्व में है जिससे संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पेड़ में टकरा गई है.
तेज गति के कारण मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई जिससे मृतक के सिर में चोट तथा बाइक में उसका पैर फंस गया बाइक गिर गई है मौके पर उल्टी वह ब्लीडिंग के स्पॉट है असंतुलित होने के कारण सड़क दुर्घटना का मामला . मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.