Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: तेज रफ्तार बनी आफत, कार पेड़ से टकराई, छत्तीसगढ़ के 6 लोग घायल

सोनभद्र : म्योरपुर प्रयागराज कुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के एक परिवार की कार गुरुवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के बभनडीहा में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. नील गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत म्योरपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में नवीन कुमार, मालती देवी, सीता देवी, स्वाति सिंह, सत्यम सिंह और आदि कुमार सिंह शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज गए थे और कुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक नील गाय अचानक सड़क पर आ गई. उसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया.

Advertisements
Advertisement