हाथरस: रफ्तार का कहर एक बार फिर हाथरस की सड़कों पर देखने को मिला. तेज रफ्तार बाइक ने बस यात्रियों को भी खतरे में डाल दिया. हादसा इतना भीषण था कि बाइक बस के नीचे जा फंसी और चिंगारी से बस में आग लग गई. गनीमत रही कि बस में सवार यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. वहीं, बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मामला हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ एनएच-93 पर स्थित हनुमान चौकी के पास का है. जानकारी के मुताबिक, आगरा फाउंड्री नगर डिपो की एक रोडवेज बस अपने तय रूट पर थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया और सीधा बस के नीचे जा घुसा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में निकली चिंगारी से बस में आग लग गई.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक को सुचारू करा दिया गया है. डीएसपी हाथरस योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि बाइक सवार की पहचान अभी नहीं हो सकी है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
हादसा एक बार फिर यही सबक दे गया कि सड़क पर रफ्तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है. तेज रफ्तार का जुनून कई बार अपनों से जिंदगी छीन लेता है. इसलिए सड़क पर रफ्तार पर काबू रखें और यातायात नियमों का पालन करें.