रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर समेत 20 यात्री घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. खबरों के अनुसार सेमरिया गांव के पास तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में ट्रक और बस के ड्राइवर समेत 20 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा थाना की पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है. बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisement