तेज रफ्तार कार ने ली जान: बेकरी दुकान जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मऊगंज: ज़िले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. रतनगवा खास गांव निवासी महेंद्र वर्मा (उम्र लगभग 35 वर्ष), जो रोज़ की तरह अपनी बाइक से देवतालाब स्थित बेकरी दुकान जा रहे थे, उनकी जिंदगी अचानक एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर थम गई.

Advertisement

घटना देवतालाब पेट्रोल पंप के पास की है, जहां एक तेज़ रफ्तार कार अचानक संतुलन खो बैठी और महेंद्र वर्मा की बाइक पर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महेंद्र वर्मा को गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही महेंद्र ने दम तोड़ दिया.

इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही परिजन लौर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इस हादसे ने परिवार के साथ-साथ गांव को भी गहरे शोक में डुबो दिया है. महेंद्र वर्मा एक मेहनती युवक थे और अपनी छोटी सी बेकरी के सहारे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. उनकी असमय मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements